Competition for promises in by-elections: BJP’s 82 resolutions to woo the public and Congress’s 86 promises | चुनाव में वादों की होड़: जनता को रिझाने भाजपा के 82 संकल्प तो कांग्रेस के 86 वचन

Competition for promises in by-elections: BJP’s 82 resolutions to woo the public and Congress’s 86 promises | चुनाव में वादों की होड़: जनता को रिझाने भाजपा के 82 संकल्प तो कांग्रेस के 86 वचन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Competition For Promises In By elections: BJP’s 82 Resolutions To Woo The Public And Congress’s 86 Promises

ग्वालियर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • मेट्रोपोलिटन सिटी के मुद्दे पर दोनों पार्टियां चुप, जेसी मिल के मुद्दे पर दोनों सामने

उपचुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए भाजपा-कांग्रेस ने वादों की झड़ी लगा दी है। अपने वादों पर भरोसा दिलाने के लिए जहां भाजपा ने ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व क्षेत्र में कुल 82 वादों का संकल्प पत्र जारी किया है वहीं कांग्रेस ने 86 वादों के वचन पत्र जारी कर दिए हैं। इनमें सबसे कम वादे ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के हैं उन्होंने सिर्फ 8 वादे संकल्प पत्र में किए। दोनों पार्टियों ने जेसी मिल मजदूरों के मुद्दे पर तो एक जैसे दावे किए हैं लेकिन शहर के विकास को लेकर कई मामलों पर दोनों ही दल चुप्पी साध गए हैं।

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र

भाजपा- 74 संकल्प, ऐलिवेटेड रोड से क्षेत्र की तस्वीर बदलने का दावा

  • जेसी मिल मजदूरों काे मकानों के पट्‌टे दिलाए जाएंगे। जेएएच में उच्च स्तरीय हार्ट सर्जरी की सुविधा कराएंगे।
  • उपनगर ग्वालियर में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित कराएंगे।
  • ट्रिपल आईटीएम के सामने खेल परिसर बनाएंगे।
  • हजीरा क्षेत्र में मनोरंजनालय पार्क का निर्मण।
  • बिरला नगर प्रसूति गृह में 50 बिस्तर का उन्नयन।
  • स्वर्ण रेखा नदी पर ऐलिवेटेड रोड।
  • पड़ाव से मोहम्मद गौस मकबरे तक थीम रोड।
  • शिक्षा नगर में हायर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण।
  • रेशम मिल हाईस्कूल में नए भवन का निर्माण।
  • कमलाराजा युवा मार्ग का निर्माण।
  • गेंडे वाली सड़क का डामरीकरण।
  • रेलवे फाटक से उरवाई गेट तक सड़क निर्माण।
  • हजीरा से किलागेट होते हुए फूलबाग चौराहे तक सड़क निर्माण।
  • कोटेश्वर में नवीन कन्या महाविद्यालय।

कांग्रेस- 42 वचन, मांझी समाज को तीन महीने का वादा व फुटपाथियों को 50 हजार की मदद

  • जेसी मिल मजदूरों को वेतन और भविष्य निधि क्लेम का भुगतान दिलानें के साथ मकानों के पट्‌टे दिलाएंगे।
  • जेबी मंघाराम फैक्टरी को बंद होने से बचाने के लिए सरकार से विशेष पैकेज दिलाएंगे।
  • नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करेंगे और आईटी व स्टोन पार्क को सही तरीके से विकसित करेंगे।
  • लोगों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देंगे, आंकलित खपत के बिलों का समाधान करेंगे।
  • मांझी समाज की उपजातियों को अजा में शामिल करने की मांग का 3 महीने में निपटारा करेंगे।
  • वंशकार समाज को बांस कारोबार के लिए 25 हजार और फुटकर कारोबारियों को व्यापार चलाने के लिए 50 हजार की सहायता बिना ब्याज के दिया जाएगा।
  • आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्रतियोगी क्लास की फ्री कोचिंग देंगे।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र

भाजपा- 08 संकल्प, 1400 परिवारों को आवासीय पट्‌टों का वादा

  • क्षेत्र के 14 सौ परिवारों को अवास के पट्‌टे दिए जाएंगे।
  • सीवर ट्रीटमेंट प्लांट व जड़ेरूआ पार्क का निर्माण होगा।
  • मुरार जिला चिकित्सालय में प्रसूति विंग का निर्माण होगा।
  • जीआरएमसी में 250 सीट बढ़ाई जाएंगी।
  • क्षेत्र के 19 पार्कों का सौंदर्यीकरण होगा।
  • क्षेत्र में 82 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।
  • मुरार नदी का जीर्णोंद्धार होगा।
  • जेएएच में बाईपास सर्जरी की व्यवस्था कराएंगे।

कांग्रेस- 44 वचन, मेट्रो पर करेंगे काम और हर साल लक्ष्मीबाई शौर्यगाथा का आयोजन

  • मेट्रो रेल योजना पर काम शुरू करेंगे और शहर काे सुविधा देंगे।
  • पेयजल की समस्या के साथ पुरानी सीवेज समस्या का समाधान करेंगे।
  • शौर्य स्मारक बनाएंगे, रानी लक्ष्मीबाई स्मारक को भव्य रूप देने के साथ हर साल शौर्यगाथा कार्यक्रम करेंगे।
  • शहर को स्वच्छ एवं आवारा पशुरहित बनाएंगे।
  • मालनपुर, बानमोर के बंद उद्योगों को चालू कराएंगे और जेबी मंघाराम फैक्टरी को पैकेज देंगे।
  • उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोेजगार के लिए वेतन अनुदान नीति लागू करेंगे।
  • अतिथि शिक्षकों और गुरुजी की मांगों का निपटारा कराएंगे।
  • लोगों को 1 रुपए यूनिट बिजली दिलाएंगे। किसानों का कर्ज माफ होगा।

इन मुद्दों पर भाजपा कांग्रेस की चुप्पी

  • मेट्रोपोलिटन सिटी।
  • थाटीपुर पुन-र्घनत्वीकरण।
  • गोले का मंदिर पर एक हजार बिस्तर का अस्पताल।
  • व्यापार मेला का आयोजन।
  • तानसेन समारोह का आयोजन।



Source link