खरगोन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 108 के ईएमटी व पायलेट ने शिकायती ज्ञापन सौंपा
यहां पदस्थ 108 के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) व पायलेट ने जिला अधिकारी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और हर बार फ्यूलिंग पर रुपयों की मांग का आरोप लगाया है। इसको लेकर मंगलवार को क्षेत्रीय अधिकारी इंदौर नजीब खान को शिकायती ज्ञापन सौंपा। ईएमटी व पायलेट ने कहा- कई कर्मचारियों को जिला अधिकारी मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है। योगेश राठौर ने कहा आपातकाल में सेवाएं लेकर अब स्थायी पदस्थापना होने की बात कहकर परेशान किया जा रहा है। पूर्व में पदस्थ रहे पायलेट नितिन मेहरा ने कहा 10 हजार रुपए लेने के बाद भी दूर की लोकेशन देकर प्रताड़ित किया गया। राशि भी नहीं लौटाई। पायलेट ताज मोहम्मद ने कहा हर बार फ्यूलिंग पर 200 रुपए लिए जाते हैं। मुकेश ओछाने, शैलेंद्र चतुर्वेदी, नरेंद्र बिडारे, पियूष वसारे आदि ने भी समस्याएं बताई। क्षेत्रीय अधिकारी ने जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया।