रतलाम4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिजली कंपनी गुरुवार को 11केवी दीनदयालनगर फीडर का दीपावली पूर्व मेंटेनेंस करेगी। इससे डोंगराधाम, आरके नगर, धोलावड़ रोड, ग्लोबस कॉलोनी, सैफीनगर, सूरजश्री कॉलोनी, सूरज श्री एक्सेटेंशन, ओसवालनगर, शुभम रेसीडेंसी, रूद्राक्ष गोल्ड कॉलोनी, साईं श्री कॉलोनी, रामनगर, करण नगर, दीनदयालनगर, टाटानगर, अमृतसागर कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बंद रहेगी।