भिंड20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
अमायान थाने के पास बुधवार को ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अमायन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए ग्वालियर और युवक को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।पुलिस के अनुसार अरुण (55) पुत्र विद्याराम त्यागी निवासी ग्वालियर बुधवार सुबह 8.30 बजे बाइक से अपने भतीजे सतेंद्र(23) पुत्र सुदामा त्यागी निवासी वार्ड क्रमांक 2 रौन के साथ ग्वालियर जा रहे थे।
इस दौरान अमायन पुलिस थाने के पास उनकी बाइक ट्रैक्टर से भिड़ गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइक पर बैठक दोनों उछलकर रोड के किनारे जा गिरे। जिससे उनके हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोटें आई। घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को दी।