IPL 2020: सूर्यकुमार को टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, मुंबई को जीत दिलाकर सिलेक्टर्स को दिखाया आइना

IPL 2020: सूर्यकुमार को टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, मुंबई को जीत दिलाकर सिलेक्टर्स को दिखाया आइना


मुंबई के सूयर्कुमार यादव ने बैंगलोर के खिलाफ 43 गेंद पर 79 रन बनाए. (फोटो साभार @mipaltan/Twitter)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 5 विकेट से हराया. मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का सबसे अहम रोल रहा, जिन्होंने 43 गेंद पर 79 रन बनाए. मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ ही आईपीएल 2020 (IPL 2020) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 28, 2020, 11:19 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के चयन में नजरअंदाज किए गए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर जीत दिलाकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है. उन्होंने आईपीएल 2020 में बुधवार को 79 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर ही मुंबई ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है. इसी मैच में आरसीबी की ओर से देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने भी 74 रन की पारी खेली.

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) के बीच मुकाबला हुआ. अबूधाबी में खेले गए इस मैच में बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 164 रन बनाए. मुंबई इंडियंस ने इसके जवाब में 19.1 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया. यह टूर्नामेंट में उसकी आठवीं जीत है. इस जीत से उसके 16 अंक हो गए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस के तीन विकेट 72 रन पर झटक लिए थे. उस वक्त दोनों टीमों के जीतने के मौके बराबर लग रहे थे. लेकिन मुंबई के सूर्यकुमार यादव बैंगलोर और जीत के बीच में आ गए. उन्होंने दबाव के बीच 43 गेंद पर 79 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. वे टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए.

30 साल के सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2020 में बेहतरीन फॉर्म में हैं. वे टूर्नामेंट के 12 मैच में 155.36 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बना चुके हैं. मुंबई इंडियंस के शानदार प्रदर्शन में सूर्यकुमार का अहम रोल रहा है. इसीलिए माना जा रहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में चुन जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सूर्यकुमार यादव का चयन नहीं होने पर हरभजन सिंह ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि पता नहीं टीम इंडिया में चुने जाने के लिए सूर्यकुमार यादव को क्या करना पड़ेगा. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया है.





Source link