दुबई: आईपीएल (IPL2020) के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK). अब से कुछ ही देर में होगा टॉस.
बता दें कि केकेआर ने 12 मैचों में 8 में जीत दर्ज की हैं और 12 अंक के साथ वो प्वाइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर हैं. उसे प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे. वहीं चेन्नई 12 मैचों में से महज 4 जीत के बाद तालिका में अंतिम स्थान पर है और उसकी टीम अब प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्ण.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्ण, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नरेन, निखिल नाइक, टॉम बैंटन, टिम सेफर्ट.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI: रुतुराज गायकवाड़, डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, मोनू कुमार, इमरान ताहिर.
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीसन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.