- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Mother Said: Sankalu Did Not Even Allow The Son in law To Talk To The Maid, Did Not Give Her A Mobile And Kept The Parents Away.
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंशु (बाएं) और आरोपी हर्ष जुलाई में कॉन्टैक्ट में आए थे। एक महीने बाद ही दोनों ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में शादी की थी।- फाइल फोटो।
- आरोपी की मां बोलीः हत्या के वक्त में घर परही थी, लेकिन तेज आवाज के कारण कुछ पता नहीं चला
- बेटा शराब पीकर दिनभर लड़ता था, तेज आवाज में म्यूजिक बजाता, ताकि हम भी आवाज ना सुन सकें
संयोगितागंज पुलिस ने आखिरकार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा के नाती हर्ष शर्मा के खिलाफ उसकी पत्नी अंशू उर्फ गोटू की हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अंशू की मां ने बताया कि दामाद बहुत ही शंकालू था। वह बेटी को न तो घर की नौकरानी से बात करने देता था और न ही उसे मोबाइल चलाने देता था। शादी के तीन महीने में उसने घर वालों से सिर्फ दो बार मुलाकात करवाई। आरोपी की मां भी बोली की वह दिनभर शराब पीकर बहू से लड़ता था। कमरे में तेज आवाज में म्यूजिक बजाता, ताकि अंदर कमरे की आवाज बाहर भी ना आ सके।
संयोगितागंज सीएसपी पूर्ती तिवारी के अनुसार जावरा कंपाउंड में मंगलवार की रात हुई अंशू की हत्या में पति को आऱोपी बनाकर गिरफ्तारी ले ली गई है। अब उसका रिमांड लिया जाएगा। आऱोपी के खिलाफ उसकी सास ने बयान दर्ज करवाए हैं। सास ने बताया कि हर्ष बहुत ज्यादा शक करता था। वह अपनी पत्नी को एक कमरे में ही बंद करके रखना चाहता था। उसे कहीं घूमाने नहीं ले जाता, कहीं बाहर खाना खाने नहीं ले जाता, किसी से भी मिलने नहीं देता था। शक था कि उसे खूबसूरत पत्नी मिली है, यदि किसी से संपर्क में आएगी तो उसे छोड़ देगी। इसी मानसिकता के कारण वह रोजाना शराब पीकर उससे विवाद करता था।
हत्या के वक्त मैं घर पर ही मौजूद थी
आऱोपी की मां नीलू ने कहा कि जिस वक्त हत्या हुई वह घर पर ही थी, लेकिन बेटा अपने कमरे में इतनी तेज आवाज में टीवी व म्यूजिक चला रहा था तो कुछ आवाज नहीं आई। वह बहू से जब भी लड़ता तो तेज म्यूजिक बजाता था। वह रोज लड़ता था, इसलिए लगा कि आज भी लड़ाई हो रही है। वह बहू को नौकरानी से भी बात करने नहीं देता था। वह सनकी किस्म का था। उसके पिता ने भी तीसरी शादी की है औऱ पलासिया क्षेत्र में रहते थे। पुलिस ने उसकी मां के भी बयान लिए हैं।
शंका थी इसलिए मार डाला
आरोपी अभी भी अपने बयान पर अडिग है कि पत्नी पर शंका थी, इसलिए हत्या कर दी। शंका थी कि वह पहले वाले प्रेमी से संपर्क में आ चुकी है।
कपड़े बदलने और आंख काटने का आरोप
लड़की के मामा इंदर महोदिया का आरोप है कि आऱोपी ने हत्या के बाद अपनी पत्नी के कपड़े बदल दिए थे। इसलिए उसकी ड्रेस पर ज्यादा खून नहीं था। उसने हत्या के वक्त उसकी आंख भी काट दी थी। आरोपी ने कई बार बेटी को परेशान किया तो मैंने बहन के कहने पर आऱोपी को मदद के लिए डेढ़ लाख रुपए दो बार में दिए थे। वह कभी पत्नी को हमारे घर मिलने नहीं लाया।
दो बार भागी थी घर से
जानकारी मिली है कि युवती का पहले किसी से अफेयर था। वह दो बार घर से लापता हुई थी। दूसरी बार पति हर्ष के साथ भागी, लेकिन पहली बार किसके साथ गई ये पता नहीं चला था। पुलिस पता कर रही है कि इसमें कितनी सत्यता है।