- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- MP Rewa Road Accient Update | Four UP Prayagraj People Killed As Auto Rickshaw Car Road Accident Today In Madhya Pradesh Rewa
रीवा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रीवा में हुए हादसे में कार की टक्कर से ऑटो और उसमें सवार लोग दूर छिटककर गिरे, तीन की मौत।
- ऑटो रीवा से प्रयागराज जा रहा था, रास्ते में जोधपुर गांव में हुआ हादसा
रीवा के जोधपुर गांव में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। एक तेज रफ़्तार कार ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हुए हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो में सवार लोग छिटककर बाहर गिरे। मिली जानकारी के अनुसार घटना नई गढ़ी थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव की है, जहां बुधवार की देर शाम एक कार ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वाहन में सवार 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल हैं, इसमें दो गंभीर बताए गए हैं, जिनका इलाज संजय गांधी अस्पताल रीवा में किया जा रहा है।
बताया जा रहा है ऑटो नई गढ़ी से प्रयागराज की ओर जा रहा था, जिसकी टक्कर जोधपुर गांव की ओर तेज रफ्तार से आ रही कार से हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक बबलू केसरवानी निवासी घूरपुर प्रयागराज एवं अकौरी निवासी राम सजीवन साकेत की मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाते वक्त अकौरी निवासी कुसुम कली साकेत एवं सोहागी निवासी कार चालक पप्पू यादव की मौत हो गई है।
सड़क हादसे के बाद जोधपुर गांव में कोहराम मच गया। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। इससे घटनास्थल में काफी भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल में घायल खून से लथपथ कराह रहें थे। लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।