जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की जारी गाइडलाइन के अनुसार जुलूस आदि पर रोक है।
मुफ्ती-ए-आजम मप्र मो हामिद अहमद सिद्दीकी ने ईद मीलादुन्नबी पर निकाले जाने वाले परम्परागत जुलूस स्थगित कर दिया। ईद मीलादुन्नबी से एक दिन पहले सिद्दीकी ने इसकी जानकारी दी। मौलाना हामिद अहमद सिद्दीकी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन से जुलूस निकालने अनुमति नहीं मिली है।
सिद्दीकी ने कहा कि कोविड-19 की वजह से स्थानीय प्रशासन भी जुलूस के पक्ष में नहीं है। इस कारण इसे रद्द कर दिया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की जारी गाइडलाइन के अनुसार जुलूस आदि पर रोक है।