Shivraj Singh Chouhan Indore Sanwar Road Shown Update | Here’s (MP) Assembly By Election 2020Latest News | शिवराज बोले – तुलसी को फिर विधायक बनाएं, मंत्री तो मैं बना ही दूंगा, सांवेर में तीन साल में एक घर कच्चा नहीं रहेगा

Shivraj Singh Chouhan Indore Sanwar Road Shown Update | Here’s (MP) Assembly By Election 2020Latest News | शिवराज बोले – तुलसी को फिर विधायक बनाएं, मंत्री तो मैं बना ही दूंगा, सांवेर में तीन साल में एक घर कच्चा नहीं रहेगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Shivraj Singh Chouhan Indore Sanwar Road Shown Update | Here’s (MP) Assembly By Election 2020Latest News

इंदौर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सांवेर प्रत्याशी तुलसी सिलावट के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सेमलिया चाऊ से लसूड़िया तक करीब 25 किमी लंबा रोड शो किया। शाम करीब 7 बजे सेमलिया चाऊ पंहुचे शिवराज के स्वागत में बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़े। शिवराज खुली जीप में सवार थे। उनके साथ गाड़ी में तुलसी सिलावट, रमेश मेंदोला, राजेश सोनकर और अन्य नेता थे।

मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

रोड शो का काफ़िला करीब सवा सात बजे सेमलिया चाऊ से निकला। फिर बेगम खेड़ी और साहू खेड़ी होता हुआ आगे बढ़ा। शिवराज के रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। युवा और बुजुर्ग कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में साथ चल रहे थे। पूरे रास्ते लगभग हर गांव में दो-दो मंच लगाए गए थे। कुल 40 से ज़्यादा मंच लगे थे। रास्तेभर कई जगह पुष्प वर्षा के साथ तो कई जगह ढोल धमाकों और आतिशबाज़ी के साथ स्वागत हुआ।

कई जगह फूलों की वर्षा कर सीएम का स्वागत किया गया।

कई जगह फूलों की वर्षा कर सीएम का स्वागत किया गया।

शिवराज बोले- तुलसी पूछ-पूछ कर मर गए, काम नहीं हुआ
रोड शो शुरू होने से पहले सेमलिया चाऊ में शिवराज ने सिलावट के बहाने कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तुलसी जब कांग्रेस की सरकार में मंत्री थे, ये पूछ- पूछ के मर गए, एक काम नहीं हुआ। मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। मैं वादा करता हूं कि सांवेर में तीन साल में एक भी कच्चा मकान नहीं रहेगा। असंभव शब्द मेरे शब्दकोष में नहीं, नर्मदा का पानी एक-एक गांव में आएगा। तुलसी को फ़िर विधायक बनाएं। मंत्री तो मैं बना ही दूंगा।

रोड शो के पहले सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर साधा निशाना।

रोड शो के पहले सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर साधा निशाना।



Source link