रतलाम2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ग्राम खेरखूंटा के आंगनवाड़ी केंद्र में टीकाकरण के दौरान आरोपी ने बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर रजिस्टर और वैक्सीन फेंक दी। बेटे के टीकाकरण के बाद पैर में सूजन आने पर आरोपी गुस्से में था। शिवगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। ग्राम बावड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एएमएम (बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) 42 वर्षीय शारदा पति शांतिलाल निनामा ने पुलिस को बताया 13 अक्टूबर को ग्राम खेरखूंटा में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ था। कार्यक्रम में रमेश मईडा के डेढ़ वर्षीय बेटे प्रवीण को भी टीका लगाया था। 27 अक्टूबर को ग्राम काजलियापाड़ा के आंगनवाड़ी केंद्र में टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुगनाबाई मईड़ा, आशा कार्यकर्ता गेदीबाई भी वहीं थी। ग्राम काजलीपाड़ा की संगीता पति मोहन मईडा टीकाकरण के लिए आई थी। दोपहर करीब 12:30 बजे राकेश मईडा आया। उसने बताया कि टीकाकरण के बाद उसके बेटे के पैर में सूजन आ गई है। राकेश को नर्स शारदा ने बताया कि टीकाकरण के बाद हल्की सूजन और बुखार आता है। इस पर गुस्सा होकर राकेश ने गाली-गलौज की और मना करने पर एएनएम शारदा को थप्पड़ मार दिया। आरोपी राकेश ने टीकाकरण का रजिस्टर और वैक्सीन के डिब्बे फेंक दिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुगना ने बीच बचाव किया।