The purpose of nutritional garden made in Anganwadi organ … to tell children, how much protein in fruits and vegetables | आंगनवाड़ी के अंगने में बना दी पोषण वाटिकामकसद… बच्चों को बता सकें, फल-सब्जी में कितना प्रोटीन

The purpose of nutritional garden made in Anganwadi organ … to tell children, how much protein in fruits and vegetables | आंगनवाड़ी के अंगने में बना दी पोषण वाटिकामकसद… बच्चों को बता सकें, फल-सब्जी में कितना प्रोटीन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Purpose Of Nutritional Garden Made In Anganwadi Organ … To Tell Children, How Much Protein In Fruits And Vegetables

रतलाम19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ये तस्वीर संत नगर के श्रीनगर के आंगनवाड़ी केंद्र की है। यहां एक अनूठा प्रयास हुआ है… दरअसल आंगनवाड़ी केंद्र के आंगन में पोषण वाटिका बनाई गई है। पोषण वाटिका में सीताफल, जामफल, अनार, संतरा, आम, मैथी, पालक, गाजर, मूली, आंवले सहित अन्य पौधे लगाए गए है। खासियत ये है कि हर पौधे की क्यारी पर उसकी विशेषता, प्रोटीन, विटामिन्स, आयरन, कैल्शियम की जानकारी लिखी है ताकि, केंद्र में आने वाले बच्चों को पेड़, फल को देखकर उससे मिलने वाले फायदे के बारे में पता चले। अच्छे खान-पान को लेकर बच्चों का रुझान बढ़े।

अब रोल मॉडल बनाने की तैयारी
बुधवार को भोपाल से आए संयुक्त संचालक विशाल नाडकरणी ने पोषण वाटिका का उद्धाटन किया। उन्होंने अधिकारियों को रतलाम में इसे रोल मॉडल बनाकर काम करने का भी कहा है। इस पोषण वाटिका को कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढ़ा, सहायक संचालक अंकिता पंड्या के निर्देश पर पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता झालीवाल और टीम ने बनाया।



Source link