Wife, son and her lover accused of murder on police remand | हत्या की आरोपी पत्नी, बेटा और उसका प्रेमी पुलिस रिमांड पर

Wife, son and her lover accused of murder on police remand | हत्या की आरोपी पत्नी, बेटा और उसका प्रेमी पुलिस रिमांड पर


रतलाम3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अशोक नगर में हत्या के आरोप में गिरफ्तार बेटे, पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने बुधवार को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से पूछताछ के लिए आरोपियों को गुरुवार तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए। पुलिस के अनुसार 19 अक्टूबर को हत्या के बाद अशोकनगर निवासी रिक्शा चालक इमरान पिता महमूद महबूब खान आरोपियों ने लाश अमृत सागर तालाब में फेंक दी थी। आरोपी पत्नी रुबीना ने माणक चौक थाने में इमरान की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। लाश मिलने के बाद खुलासा हुआ कि आरोपी पत्नी रुबीना उसके बेटे सुल्तान दोनों निवासी अशोक नगर तथा प्रेमी बाबला उर्फ अफजल हुसैन पिता अफसर हुसैन निवासी मौलाना आजाद नगर ने हत्या के बाद इमरान की लाश अमृत सागर तालाब में फेंक दी थी। पूछताछ में पत्नी रुबीना ने पुलिस को बताया पारिवारिक क्लेश से तंग आकर रुबीना और उसके बेटे सुल्तान ने गला दबाकर इमरान की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बाबला की मदद से लाश को अमृतसागर तालाब में फेंक दिया।



Source link