Youth was drunk in the parking lot, beaten mercilessly by trader who went to park car | पार्किंग में शराबखोरी कर रहे थे युवक, कार खड़ी करने गए व्यापारी को बेरहमी से पीटा

Youth was drunk in the parking lot, beaten mercilessly by trader who went to park car | पार्किंग में शराबखोरी कर रहे थे युवक, कार खड़ी करने गए व्यापारी को बेरहमी से पीटा


ग्वालियर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गजराराजा स्कूल के पास स्मार्ट सिटी की पार्किंग में शराबखोरी कर रहे कल्लू शर्मा, पवन शर्मा व एक अन्य ने बीती रात महाराज बाड़े पर कॉस्मेटिक सामान की दुकान चलाने वाले व्यापारी जगदीश अग्रवाल निवासी चावड़ी बाजार और उनके मयंक को बेरहमी से पीटा।

टीआई कोतवाली राजीव गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10.30 बजे जगदीश अपनी कार खड़ी करने के लिए गजराराजा स्कूल के पीछे स्थित स्मार्ट सिटी की पार्किंग में गए थे, तभी तीनों ने इनसे अभद्रता की। इसके बाद जब जगदीश ने टोका तो मारपीट शुरू कर दी।

उनकी कार की तोड़फोड़ की। जब उनका बेटा बचाने गया तो बेटे पर भी हमला कर दिया। हमला करने के बाद दोनों भाग गए। देर रात कोतवाली पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया। बुधवार सुबह भी इन्हें युवकों ने धमकाया।

पार्किंग में शाम होते ही सजती है शराबियों की महफिल

गजराराजा स्कूल के पीछे पार्किंग में महाराज बाड़ा और आसपास के बाजारों के व्यापारी गाड़ियां लगाते हैं। यहां खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों के लिए भी यही पार्किंग है। यहां शाम होते ही शराबियों की महफिल सज जाती है। अब त्योहार नजदी है, इसलिए अब नशेड़ियों की वजह से और परेशानी बढ़ेगी।



Source link