कांग्रेस सरकार के 15 महीनों में चंबल का विकास पिछड़ा: तोमर

कांग्रेस सरकार के 15 महीनों में चंबल का विकास पिछड़ा: तोमर


मुरैना8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नरेंद्र सिंह तोमर

  • जौरा के शेखपुर में केंद्रीय मंत्री ने ली चुनावी सभा

चंबल की जनता के लिए 3 नवंबर को परीक्षा की घड़ी है। ग्वालियर-चंबल ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश का विकास 15 महीने में पिछड़ गया है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। 3 नवंबर को आपका एक वोट कई चोटें कर सकता है। भाजपा राष्ट्रभक्त पार्टी है, कमल के फूल को मिलने वाले एक वोट से नरेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह के साथ सीधी ताकत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बढ़ती है।

यह बात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को जौरा के शेखपुर में आयोजित चुनावी सभा में कही। तोमर ने कहा कि शेखपुर गांव की गिनती हमेशा भाजपा समर्थक गांव के रूप में होती रही है। लोकसभा चुनाव में भी उन्हें यकीन था कि शेखपुर का एक-एक वोट भाजपा को मिलेगा। जनता के प्यार और वोट को मंत्री तोमर ने अपनी जमापूंजी बताया। चुनाव में मंच से कभी कोई वादा नहीं करते। चुनावों में छोटे दल के नेता भी आसमान के तारे लाने के झूठे वादे करते है। लेकिन चंबल की नाक नीची हो ऐसा कोई काम कभी भी नहीं करेंगे।



Source link