मामा सबको बना रहा मामू
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि मामा सबको मामू बना रहा है. भाजपा के बड़े बड़े नेता और शिवराज एक तरफ कहते हैं कि वो उनका नाम नहीं लेते वरना बार बार नहाना पड़ता है तो स्वच्छ भारत अभियान में बार बार नाम लो और नहाओ. जबकि इस दौरान उन्होंने विधायकों के दल बदलने को लेकर कहा कि खरीद फरोख्त ऐसी हो रही है जैसे ढोल बिकते हैं ऐसे विधायक बिक रहे हैं.इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज कोरोना वेक्सीन फ्री बाटेंगे, लेकिन मामू विश्व में वैक्सीन नहीं आया तो क्या बांटोगे.
सिंधिया को लेकर ये बाले दिग्गीकानड़ में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने आपको और माधवराव सिंधिया क्या नहीं दिया, लेकिन आप तो कुछ और ही निकले.
कांग्रेस के वचन पत्र में 52 वायदे
>>100 रुपये में 100 यूनिट बिजली.
>>किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा.
>>कर्मचारी आदिवासी उद्योग व्यापार रोजगार युवाओं महिला सामाजिक न्याय और सुरक्षा में किसानों के मुद्दे पर बड़े ऐलान.
>>शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाने का जिक्र.
>>सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने का ऐलान.
>>महिला स्व सहायता समूहों को 5 लाख तक का लोन देने की घोषणा.
>>कोरोना से मरने वालों को पेंशन.
>>किसान बिल नहीं लागू करने का वचन.
>>किसानों की उपज समर्थन मूल्य पर खरीदने का ऐलान.
बीजेपी का संकल्प पत्र
>>मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा.
>>स्थानीय मुद्दों के लिए संकल्प पत्र में अलग से एक कॉलम.
>>किसानों के लिए सरकार की योजनाओं का जिक्र.
>>0% ब्याज पर फसल बीमा योजना फिर से शुरू करने का ऐलान.
>>सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लगभग 4517000 हितग्राहियों के खातों में 1988 करोड़ रुपए की पेंशन राशि जमा कराई गई.
>>गरीबों के लिए संबल योजना.
>>पीएम मोदी ने दोबारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में आएंगे 10हजार सालाना. प्रदेश के 77 लाख किसानों को सीधा फायदा.
>>राशन कार्ड वाले 37 लाख गरीब परिवारों को खाद्यान्न पर्ची के जरिए नियमित राशन.
>>6000 करोड़ रुपये की लागत से 310 किलोमीटर लंबे चंबल के बीहड़ में चंबल प्रोग्रेस वे का निर्माण.