दिवाली से पहले मारुति अपने तीन मॉडल पर दे रही है आकर्षक छूट.
मारुति ने (Maruti) अपने तीन मॉडल Swift, Vitara Brezza और Swift Dzire पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर में कस्टमर को कैश डिस्काउंट मिलेगा. वहीं कंपनी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 6 हजार रुपये तक का LTC बोनस का ऑफर (Attractive offers) भी रखा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 30, 2020, 5:53 AM IST
मारुति Swift पर आकर्षक छूट – कस्टमर को इस दिवाली पर मारुति Swift खरीदने पर 35 हजार रुपये की छूट मिलेंगी. आपको बता दें मारुति Swift की दिल्ली (एक्स शोरुम कीमत) में शुरुआती कीमत 5 लाख 19 हजार रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 8 लाख 2 हजार रुपये है.
मारुति Vitara Brezza – मारुति अपनी Vitara Brezza पर 40 हजार रुपये की छूट दे रही है. इस कार की दिल्ली में (एक्स शोरुम) शुरुआती कीमत 7 लाख 34 हजार रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 11 लाख 2 हजार रुपये का है. यह भी पढ़ें: अब आपकी कार कुछ ही मिनटों में हो जाएगी फुल चार्ज, MG मोटर और Tata ने शुरू किया Superfast EV चार्जिंग स्टेशन
मारुति Swift Dzire – मारुति की इस कार पर आपको 39 हजार रुपये की छूट मिलेगी. इस कार की दिल्ली में (एक्स शोरुम) शुरुआती कीमत 5 लाख 89 हजार रुपये है. वहीं इसका टॉप मॉडल 8 लाख 81 हजार रुपये है.