- Hindi News
- Career
- National Testing Agency Released The Results Of IGNOU OpenMat And PhD Entrance Exam 2020, The Exam Was Conducted In CBT Mode In September October
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ओपनमैट और पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर ignouexams.nta.nic.in अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। NTA की तरफ ओपनमैट परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर और पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 04 अक्टूबर, 2020 को CBT मोड में आयोजित की गई थी।
ऐसे देखें रिजल्ट:
- सबसे पहले इग्नू की वेबसाइट ignouexams.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर एनरोलमेंट नंबर डालें और सबमिट करें।
- जानकारी भरते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभालकर रखें।
फरवरी में होंगे TEE दिसंबर 2020
इससे पहले इग्नू ने गुरुवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इग्नू टर्म एंड एग्जाम दिसंबर 2020 का शेड्यूल जारी कर दिया। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन फरवरी 2021 के पहले हफ्ते में किया जाएगा। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ignou.ac.in परीक्षा तरीखें जेख सकते हैं। साथ ही परीक्षा के फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2020 तक बढ़ा दी गई है।