महिला थाना प्रभारी मुन्नी परिहार लाइन अटैच, शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने के आरोप में हुई कार्रवाई

महिला थाना प्रभारी मुन्नी परिहार लाइन अटैच, शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने के आरोप में हुई कार्रवाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Woman Police Station In charge Munni Parihar Line Attached, Action Taken For Not Taking Complaints Seriously

उज्जैन13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुन्नी परिहार के खिलाफ दुष्कर्म पीड़ित ने भी रिपोर्ट लिखने के बदले बीस हजार रुपए लेने की शिकायत की थी-फाइल फोटो।

महिला थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को एसपी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को लाइन अटैच कर दिया। थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं सुनने पर यह कार्रवाई हुई। दुष्कर्म के एक मामले में भी आरोपी आरक्षक से रिश्वत लेने का वीडियो भी एसपी सत्येंद्र शुक्ला के पास पहुंचा था। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस मामले से इंकार कर रहे हैं।

महिला थाना प्रभारी मुन्नी परिहार के खिलाफ हाल ही में दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़ित ने भी रिपोर्ट लिखने के बदले बीस हजार रुपए लेने की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी। इसके बाद हाल ही में दुष्कर्म के एक आरोपी आरक्षक द्वारा खुद को बचाने के लिए टीआई परिहार की टेबल पर रुपए रख वीडियो बनाने का मामला भी सुर्खियों में आया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरक्षक ने वीडियो पुलिस अधिकारियों को दिखाया। हालांकि पुलिस अधिकारी ऐसे किसी भी वीडियो से इंकार करते हैं।

टीआई परिहार पर थाने में आने वाले फरियादियों को गंभीरता से नहीं सुनने की शिकायतें पुलिस अधिकारियों को लगातार मिल रहीं थीं। एडिशनल एसपी अमरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि महिला थाना प्रभारी परिहार द्वारा थाने पर फरियादियों आने वाली शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने और काम में लापरवाही बरती जा रही थी। अब महिला थाने का चार्ज नानाखेड़ा थाने में पदस्थ एसआई ज्योति को दिया गया है।



Source link