मैं लोगों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उनका बेटा बनकर आया हूंः कटारे

मैं लोगों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उनका बेटा बनकर आया हूंः कटारे


भिंड7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जनसंपर्क के दाैरान संबाेधित करते हेमंत कटारे ।

मेहगांव क्षेत्र मेरे लिए नया नहीं है। जैसे मेरे लिए अटेर है वैसा ही मेहगांव हैं। मैं लोगों के बीच प्रत्याशी नहीं उनका बेटा बनकर आया हूं। मैं उस परिवार से हूं, जिसने राजनीति को करीब से समझा है, और जिम्मेदारी भी निभाई है। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि सभी को साथ लेकर चलना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। यह बात गुरुवार को मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने खैरोली,सढा, अजीता, राज बरेठी, खैरिया, टकपुरा, लाहरा,आंतो, परघेना, पिपरौआ में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही।

उन्होंने कहा कि मेहगांव क्षेत्र के विकास कार्यों और सेवा भाव में कभी भेदभाव से कार्य नही करूंगा। आज चुनाव है तो सबसे समर्थन मागूंगा। लेकिन विधायक बनने के बाद मेरे ऊपर उसका भी पूर्ण हक़ होगा, जिसने मेरा समर्थन नहीं किया, क्योंकि लोकतंत्र में हर व्यक्ति स्वतंत्र होता है। आप सबसे खुले मंच से बोलता हूं, कि अगर मुझसे कोई गलती होती है तो आप लोग अपने बेटे को कान पकड़कर सही रास्ता दिखाना। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर भारद्वाज,प्रदेश सचिव सुरेश सिकरवार अजीता,नाथूराम चुरारिया, पहलाद नरवरिया, राहुल भदौरिया, कल्लू भारौली, अनिल भारद्वाज,राहुल राजावत ,राजेश शर्मा विसेनपुरा आदि मौजूद रहे।



Source link