मुरैना9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा प्रत्याशी रघुराज का तिलक कर जीत का आशीर्वाद देती महिला।
- भाजपा प्रत्याशी ने विकास के बलबूते पर लोगों से लिया आशीर्वाद
भाजपा ही विकास का नाम है, सरकार में आते ही मुरैना के लिए मुख्यमंत्री ने विकास के रास्ते खोल दिए। यहां हमारी प्राथमिकता रोजगार के अवसर पैदा करने की है। इसके साथ ही यहां मेडिकल कॉलेज खुलवाएंगे। यह बात भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना ने गुरुवार को शहर के दत्तपुरा, सब्जी मंडी क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कही। श्री कंषाना ने कहा कि मुरैना में मेडिकल कॉलेज खुलने से यह शहर एजुकेशन हब के रूप में विकसित होगा जहां बाहर से छात्र पढ़ने के लिए आएंगे जिससे कई तरह के रोजगार खड़े होंगे।
उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी औसतन खाने पर ही 3 हजार रुपए खर्च हर महीने करता है। इसके अलावा कॉलेज खुलने से स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा होगा। मुरैना के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से भी बातचीत की। भाजपा ने जो महत्वाकांक्षी योजनाएं चालू की कांग्रेस के कमलनाथ ने उन्हें बंद कर गरीब जनता पर कुठाराघात कर दिया।