Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 728 नए मामले, 16 संक्रमितों की मौत

Covid-19 Update: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 728 नए मामले, 16 संक्रमितों की मौत


उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,69,999 संक्रमितों में से अब तक 1,57,381 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस (Corona virus) से सबसे अधिक 679 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 474, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 202 एवं ग्वालियर में 159 लोगों की मौत हुई है. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’’


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 30, 2020, 2:34 PM IST

भोपाल.मध्य प्रदेश  (Madhya Pradesh) में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 728 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,999 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 16 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,929 हो गयी. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण से भोपाल में तीन, खरगोन एवं राजगढ़ में दो-दो तथा जबलपुर, सागर, शहडोल, बैतूल, रतलाम, दमोह, रायसेन, झाबुआ एवं शाजापुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 679 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 474, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 202 एवं ग्वालियर में 159 लोगों की मौत हुई है. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 205 नये मामले भोपाल जिले में सामने आये, जबकि इंदौर में 126 एवं ग्वालियर में 38 नये मामले सामने आये.

अब तक 1,57,381 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,69,999 संक्रमितों में से अब तक 1,57,381 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,689 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 1,117 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. बता दें कि मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 788 नए मामले सामने आए थे. तब इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,69,271 तक पहुंच गयी थी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 15 और व्यक्तियों की मौत हुई थी जिससे मरने वालों की संख्या 2,913 हो गयी थी.





Source link