Honda इस बाइक के साथ दे रहा है फेस्टिव सीजन में 43000 रुपये के इनाम
Honda H’ness CB-350, Honda Motorcycle लॉन्च करने के बाद होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने BigWing रेंज डीलरशिप का विस्तार करने का ऐलान किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 30, 2020, 3:45 PM IST
हाल ही में लॉन्च की गई डीलरशिप्स पर कंपनी का कहना है कि Honda BigWing Topline होंडा के प्रीमियम मोटरसाइकिल ग्राहकों को पश्चिम और दक्षिण में एक अलग अनुभव प्रदान करेगी. इसमें पिछले साल हरियाणा के गुरुग्राम में लॉन्च BigWing Topline शामिल है.
Video: Harley-Davidson ला रही शानदार Serial 1 इलेक्ट्रिक साइकिल, जानिए खासियत
होंडा ने 43 हजार रूपये तक की छूट से त्योहारों का उत्साह बढ़ा दियाहोंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर यादवेन्द्र सिंह गुलेरिया का कहना है कि सितंबर में, हमारी नवीनतम वैश्विक मोटरसाइकिल H’ness सीबी 350 ने मध्यम आकार के मोटरसाइकिल सवारों के लिए नया उत्साह पेश किया और इसकी शुरुआती प्रतिक्रिया बहुत शानदार रही. हमारा अगला कदम ग्राहकों को वास्तव में एक अलग अनुभव प्रदान करने के लिए BigWing का विस्तार करना है. आगे उन्होंने कहा कि 500cc तक की मिड-साइज़ मोटरसाइकिलों के लिए हमारी नई BigWing और पूरी प्रीमियम मोटरसाइकिल रेंज के लिए BigWing टॉपलाइन होंडा की मज़ेदार मोटरसाइकिलें ग्राहकों को और करीब लाएगी. जैसे जैसे हम त्योहारों की तरफ बढ़ रहे हैं, होंडा ने 43 हजार रूपये तक की छूट के साथ त्योहारों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है.
होंडा के प्रीमियम मोटरसाइकिल रिटेल को टॉप मेट्रो सिटीज में BigWing Topline और अन्य डिमांड वाले सेंटरों में BigWing लीड करती है. Marquee Honda BigWing Topline में Honda की पूरी प्रीमियम मोटरसाइकिलें शामिल होंगी, जिनमें नई H’ness CB-350, 2020 CBR1000RR-R Fireblade, 2020 CBR1000RR-R Fireblade SP और 2020 की ट्विन एडवेंचर टूरर शामिल हैं.