क्रिस गेल. (फोटो साभार @lionsdenkxip/Twitter)
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह उपलब्धि अपने नाम की. गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से 99 रन की पारी खेली.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 30, 2020, 9:29 PM IST
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना राजस्थान रॉयल्स (KXIP vs RR) से हुआ. किंग्स इलेवन की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. उसके ओपनर मंदीप सिंह बिना खाता खोले आउट हो गए. मंदीप की जगह लेने के लिए यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल उतरे. इसके बाद तो मैदान पर जैसे तूफान आ गया.
क्रिस गेल ने खाता खोलने के लिए छह गेंदें खेलीं. लेकिन एक बार जब उनका बल्ला चला तो राजस्थान के खेमे में परेशानी का तूफान आ गया. हालांकि, राजस्थान के फील्डरों ने भी क्रिस गेल का पूरा साथ दिया. गेल के अर्धशतक पूरा करने से पहले राजस्थान के खिलाड़ी उन्हें दो जीवनदान दे चुके थे.
One thousand T20 sixes #SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvRR @henrygayle pic.twitter.com/vMf9oseXmM
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 30, 2020
क्रिस गेल जो पहले से ही खतरनाक लग रहे थे, उन्होंने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और 99 रन की लाजवाब पारी खेली. उन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया.
टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के मारने के मामले में क्रिस गेल के सबसे करीब उनके ही देश के कायरन पोलार्ड हैं. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बड़ा अंतर है. पोलार्ड ने 690 छक्के लगाए हैं. जबकि क्रिस गेल के नाम 1001 छक्के हैं. गेल और पोलार्ड के अलावा कोई भी क्रिकेटर 500 छक्के का आंकड़ा नहीं छू पाया है. ब्रेंडन मैक्कुलम (485) तीसरे, शेन वाटसन (467) चौथे और आंद्रे रसेल (447) पांचवें नंबर पर हैं.
41 साल के क्रिस गेल का यह 410वां टी20 मैच है. उन्होंने 402 पारियों में करीब 146 के स्ट्राइक रेट से 13572 रन बनाए हैं. इनमें 22 शतक और 85 अर्धशतक शामिल हैं. गेल का सर्वोच्च स्कोर 175 रन है.