IPL 2020 CSK vs KKR: MS Dhoni statment after winning the match against KKR by 6 wickets | IPL 2020 CSK vs KKR: जानिए जीत के बाद धोनी ने क्या कहा

IPL 2020 CSK vs KKR: MS Dhoni statment after winning the match against KKR by 6 wickets | IPL 2020 CSK vs KKR: जानिए जीत के बाद धोनी ने क्या कहा


दुबई: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ करीबी मुकाबले में अंतिम गेंद पर छह विकेट की जीत के बाद कहा कि इस मैच में उनकी टीम की सभी योजनाएं सफल रहीं.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज नितीश राणा की 61 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 87 रन की पारी से पांच विकेट पर 172 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

धोनी (MS Dhoni) ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मैच में योजनाएं हमारे पक्ष में रहीं. खुशी है कि टॉस का नतीजा हमारे पक्ष में रहा. जडेजा इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. वह हमारी टीम में एकमात्र बल्लेबाज है जो अंतिम ओवरों में रन बनाने की जिम्मेदारी उठा रहा है. मुझे लगता है कि पूरे सीजन के दौरान हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी तो उसका साथ दे’.

धोनी (MS Dhoni) ने लगातार दूसरा मैन आफ द मैच खिताब जीतने वाले रुतुराज की भी जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘रुतुराज को हमने नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा था लेकिन इसके बाद वह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया और 20 दिन बाहर हो गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा लेकिन वह इस सीजन को याद रखेगा. वह सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक है. वह हालांकि काफी कम बोलता है जिसके कारण कभी कभी टीम प्रबंधन को खिलाड़ी को परखने में दिक्कत होती है. जब उसने बल्लेबाजी शुरू की तो आप देख सकते हैं कि वह गेंद को उसी तरह हिट कर रहा था जैसे चाहता था और जो उसने योजना बनाई थी’.

(इनपुट-भाषा)





Source link