खंडवा16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- ब्राह्मण बोले- वर्तमान में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के स्पष्ट दर्शन सभी श्रद्धालुओं को नहीं हो रहे
केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गुरुवार को तीर्थनगरी में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। एनएचडीसी रेस्ट हाऊस मेंं रात्रि विश्राम कर सुबह दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। यहां पर्वतेश्वर मंदिर में आचार्य पंडित ओमप्रकाश नागर के आचार्यत्व में पूजन-अभिषेक कराया। इसके बाद मंत्री कुलस्ते ने ओंकारेश्वर में दर्शन-पूजन के बाद वार्डों में जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने का आग्रह क्षेत्रवासियों से किया। कोरोना 19 के तहत लाकडाउन की गाइडलाइन के अंतर्गत ओंकारेश्वर भगवान दर्शन की व्यवस्था से अवगत कराते हुए ब्राह्मणों समाज के वैदिक पंडित परिषद के पंडित श्रीकांत जोशी सहित दर्जनों ब्राह्मणों ने कहा कि वर्तमान में मंदिर प्रशासन ने लगभग 25 फीट दूरी से स्वयंभू भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने की व्यवस्था विगत सात माह से चली आ रही है, लेकिन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के स्पष्ट दर्शन ओंकारेश्वर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को नहीं होते हैं। स्वयंभू महादेव जी का स्वरूप छोटा होने की वजह से 25 फीट दूर से दर्शन करने में अनेक तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इस पर मंत्री कुलस्ते ने पूछा इस समस्या को दूर करने के लिए व्यवस्था कैसी होना चाहिए? तब जोशी ने बताया कि सुखदेव मुनि द्वार से चांदी द्वार तक श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाए। जिससे दूरदराज से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए दर्शन सुलभ हो सकेगा। इस पर मंत्री कुलस्ते ने आश्वस्त किया। इस दौरान सर्वब्राम्हण समाज के अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने रुद्राक्ष की माला भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर खण्डवा के गौरव जैन, अंकुर चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, सुनील जैन, प्रशांत मिश्रा, दशरथ कलमे, देवेश पुरोहित सहित अन्य लोग मौजूद थे।