देवास5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- लाइन पर चलने वाली 125 बसें राेककर 31 अक्टूबर काे खड़ी करने के दिए निर्देश, नहीं की तो हाेगी कार्रवाई
हाटपिपल्या उपचनुाव में जिला निर्वाचन विभाग काे चुनाव पार्टियाें काे लाने और ले जाने के लिए 125 बसाें की जरूरत है। बसाें की व्यवस्था करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा काे निर्देश पर बस मालिकाें काे नाेटिस देने की कार्रवाई चल रही है। शुक्रवार काे एबी राेड पर सयाजी द्वार के सामने उज्जैन की फ्लाइंग स्क्वाॅड और परिवहन आयुक्त ग्वालियर से 8 जवानाें की टीम ने बसाें काे राेक अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी है। बसाें काे राेककर उनके मालिकाें के नाम से नाेटिस थमा दिए गए हैं। बस मालिकाें काे 31 अक्टूबर काे बसें खड़ी करने के निर्देश दिए हैं, अगर बसें खड़ी नहीं की ताे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी के मुताबिक उप निर्वाचन के लिए 125 लाइन पर चलने वाली बसाें काे अधिग्रहण करने के नाेटिस थमा दिए हैं। मतदान 3 नवंबर काे हाना है, लेकिन 31 अक्टूबर से बसाें काे इसलिए खड़ा किया जा रहा है िक सभी में जीपीएस सिस्टम लगाया जाना है। जीपीएस से बसाें की लाेकेशन के बारे में पता चल जाएगा कि बस की लाेकेशन क्या है। जिला परिवहन विभाग ने पहले शहर के स्कूल मालिकाें काे बसें लगाने के लिए नाेटिस दिए थे, किंतु उन्हाेंने इनकार कर दिया।
लिखित में दिया, हम नहीं लगा सकते बसें
प्राइवेट स्कूल के मालिकाें काे जिला परिवहन विभाग की तरफ से स्कूल बसें हाटपिपल्या उपनिर्वाचन में लगाने के नाेटिस मिले ताे उन्हाेंने इनकार कर दिया। स्कूल संचालकाें ने लेटर पेड पर लिख कर दिया कि काेराेना काल की वजह से स्कूल बंद हैं। बसें चलाने वाला स्टाफ भी 6 माह से नहीं आ रहा है। अगर इन्हे एक दिन के लिए बुलाते हैं ताे वह इनकार कर रहे हैं। बसाें भी महीनाें से खड़ी हाेने पर उनमें काम भी करवाना है। स्कूल संचालकाें के लेटर पेड पर लिखकर देने के बाद परिवहन विभाग ने लाइन पर चलने वाली बसाें का अधिग्रहण करना शुरू किया।