कांग्रेस नेता वासनिक बोले – भाजपा का 28 में से 28 सीटें जीतने की बात करना मुंगेरी लाल के हसीन सपनों जैसा

कांग्रेस नेता वासनिक बोले – भाजपा का 28 में से 28 सीटें जीतने की बात करना मुंगेरी लाल के हसीन सपनों जैसा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Congress Leader Wasnik Said BJP’s Talk Of Winning 28 Out Of 28 Seats Like Mungeri Lal’s Beautiful Dreams

इंदौर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बुरहानपुर के नेपानगर में चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे वासनिक।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक शनिवार को बुरहानपुर के नेपानगर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि मप्र के उपचुनाव में भाजपा का 28 में से 28 सीटें जीतने की बात करना मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा है। मप्र में लाेकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है। जो जनादेश कुछ समय पहले कांग्रेस को मिला था, उस जनादेश के खिलाफ कुछ लोगों ने अपनी महत्वाकांक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी से गद्दारी नहीं की, बल्कि जनादेश के खिलाफ यह कदम उठाया और जनता से गद्दारी की।

वासनिक ने कहा कि 3 नवंबर को मतदान के बाद 10 तारीख को मतगणना के साथ कांग्रेस 28 में से 28 सीट जीती हुई नजर आएगी। कमलनाथ के सीएम बनने से कुछ लोग परेशान थे, उसी का नतीजा रहा कि उन्होंने ऐसा काम किया। जिन्होंने कभी सरदार पटेल के विचारों पर विश्वास नहीं रखा, वे आज सरदार पटेल की बात कर रहे हैं। पटेल ने भारत की एकता को बनाने का काम किया। भाजपा और आरएसएस की राजनीति पूरी तरह से लोगों के विभाजन पर बनी हुई है। चुनाव आयोग द्वारा कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने को लेकर कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अब तो कमलनाथ आवाज और दूर तक पहुंचेगी।



Source link