धार6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- आबकारी विभाग ने हाथ भट्टी नष्ट कर, 13,400 किलाे महुआ लहान नष्ट किया
धरमपुरी वृत्त के ग्राम छाेटी बुटी, सरसपुर, गुलाटी में आबकारी विभाग ने शुक्रवार काे बड़ी कार्रवाई की। यहां से साढ़े 9 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है। साथ ही तीन आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है। आबकारी की टीम ने माैके पर चालू हाथ भट्टियां और 13,400 किलाेग्राम महुआ लहान नष्ट किया। कार्रवाई कलेक्टर आलाेक कुमार सिंह के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनाेरा ने की। सहायक आबकारी आयुक्त धनोरा ने बताया कि इन तीन स्थानाें पर अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। टीम बनाकर कार्रवाई की गई। मामले में तीन आराेपियाें काे पकड़ लिया गया है। दाे केस बनाए हैं। कुल 330 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर कुल 13 प्रकरण बनाए हैं। धनाेरा ने बताया कि गुरुवार काे बदनावर विधानसभा के बोरदा रोड पर हंडिया- कुंडिया फाटे के पास गड्ढे में छिपाकर रखी 15 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की गई थी। जिसका बाजार मूल्य 56250 रुपए है।