इंदौर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सर्वोदय नगर में ब्रांडेड कंपनियों के माल बेचने का काम घर से संचालित हो रहा था।
- ब्रांडेड कंपनियों के टेग लगाकर डुप्लीकेट माल को ब्रांडेड बताकर बेचने वाला गिरफ्तार
- मकान में बना रखा था शो-रूम, 50 लाख से ज्यादा का माल क्राइम ब्रांच ने किया जब्त
देश की नामी ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट टी-शर्ट, शर्ट, पुलओवर, लोवर, ट्रैक सूट, शूज और जींस को कंपनी का माल बताकर बेचने वाले गिरोह के एक अड्डे पर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी है। मौके से क्राइम ब्रांच को 50 लाख से ज्यादा का माल भी मिला है, जिसमें कई ब्रांड की कंपनियों के टैग लगे थे।

घर से ही 50 लाख रुपए से ज्यादा का माल मिला।
क्राइम ब्रांच एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि स्नेह नगर के पास स्थित 24 सर्वोदय नगर में भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट का स्टॉक किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर एक टीम को मौके पर भेजा तो वहां आरोपी किशन जय सिंघानी द्वारा घर में ही कई ब्रांड की कंपनियों के प्रोडक्ट को ब्रांडेड बताकर बेचा जा रहा था।
आरोपी किशन जय सिंघानी उक्त माल को लुधियाना से खरीदकर लाता था और यहां से भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में छोटे शो-रूम के कारोबारियों को बेचता था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि सभी महंगी कंपनियों के फर्जी ढंग से टैग और स्टीकर लगाकर ये कंपनी का माल बताकर ऊंचे दाम में प्रोडक्ट बेचते थे।
क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से 50 लाख से ज्यादा का माल जब्त कर कंपनियों के लीगल एडवाइजर्स को जानकारी दी है। बताते हैं एक कंपनी के द्वारा ही क्राइम ब्रांच को उक्त अड्डे की जानकारी दी गई थी। इसी के बाद अधिकारियों ने एक्शन लेकर ये कार्रवाई की है।