झाबुआ11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मुस्लिम समाज ने सादगी से मनाया ईद मिलादुन्नबी का पर्व
मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व सादगी से मनाय। शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए समाजजनों ने जुलूस नहीं निकाला। जमाअत खाने में तकरीर रखी गई। जिसमें समाजजनों को पैगंबर मोहम्मद (सअव) के बताए रास्ते पर चलने की बात कही गई।
पर्व पर सुबह मुस्लिम बहुल क्षेत्र हुड़ा में रौनक नजर आई। बच्चे नए कपड़ों में सजे-धजे नजर आए। हालांकि सामूहिक कार्यक्रम नहीं होने के कारण सभी ने अपने-अपने मोहल्लों में ही पर्व मनाया। मोहल्लों को विशेष रूप से सजाया गया था। वहीं
घरों पर भी रोशनी की गई है। सुबह साढ़े 8 बजे कुरआन ख्वानी हुई। इसके बाद हुसैनी चौक स्थित जमाअत खाने में तकरीर हुई। इसमें मौलाना सद्दाम ने पैगंबर मोहम्मद (सअव) के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए उनके बताए रास्तों पर चलकर अल्लाह की इबादत करने की बात कही।
इस अवसर पर जामा मसजिद के पेश इमाम मौलाना इकरार, मौलाना खुर्शीद अहमद, मुस्लिम पंचायत के सदर हाजी सलीम खान, जिला सदर नोमान खान, यूसुफ बाबा, सलीम कादरी, हाजी मुर्तुजा, सैयद समीउद्दीन सहित समाजजन मौजूद थे।