- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Corporation Administration Itself Does Not Know What Happened To The Lifetime Free Water Scheme
भोपाल17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर निगम ने 1997 में एक योजना शुरू की थी कि 6000 रुपए एकमुश्त जमा कराने वालों को आजीवन मुफ्त पानी दिया जाएगा। इस योजना का क्या हुआ, इसकी जानकारी खुद निगम प्रशासन के ही पास नहीं है। गौतम नगर में रहने वाले भेल के रिटायर्ड सीनियर मैनेजर सीएम सरीन ने वर्ष 2000 में जमा की गई राशि की रसीद के साथ एक आवेदन दिया है कि इस योजना का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है? सरीन ने 3 अप्रैल 2000 को तत्कालीन वार्ड नंबर 58 के दफ्तर में रसीद नंबर 39/770 से 6000 रुपए जमा किए थे।
रसीद पर भी आजीवन लिखा है। जून 2017 में नर्मदा लाइन बिछाने के लिए उनसे 2,500 रुपए लिए गए। अक्टूबर 2019 में जब वे प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पहुंचे तो उनसे 2017 से 2019 तक के पानी के बिल जमा करने को भी कहा गया। तब से लेकर वे इसको लेकर आवेदन दे रहे हैं। लेकिन कोई भी उत्तर देने को तैयार नहीं है।
गुप्ता के कार्यकाल में पारित हुआ प्रस्ताव
तत्कालीन महापौर उमाशंकर गुप्ता के कार्यकाल में 1997 में निगम परिषद में प्रस्ताव पारित हुआ था कि एकमुश्त 6000 रुपए जमा कराने वालों को आजीवन नि:शुल्क पानी सप्लाई किया जाएगा। यह योजना वर्ष 2000 तक चली। इस दौरान कितने लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया और यह योजना कब और कैसे बंद हो गई, इसका कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है।
रिकार्ड दिखवा रहे हैं, इसके बाद निर्णय
आवेदन मिला है। मेरे लिए एकदम नई जानकारी है। जलकार्य विभाग में भी कोई जानकारी नहीं है। हम रिकाॅर्ड दिखवा रहे हैं। उसके बाद निर्णय लेंगे।
– वीएस चौधरी कोलसानी, कमिश्नर, नगर निगम