- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Dhar
- Former Minister Umang Singhar Said That The Allegation Is Not True, Scindia Had Offered 50 Crores More For The Post Of Minister
धार14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार
- धार में कांग्रेस नेता ने कहा जिस तरह भाजपा खरीद-फरोख्त कर रही है, इसलिए करना पड़ रहा खुलासा
कांग्रेस सरकार में वन विभाग के मंत्री रहे उमंग सिंघार ने शनिवार दोपहर को खुलासा किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझे 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा यह कोई आरोप नहीं बल्कि सच्चाई है। जिस तरह से भाजपा खरीद-फरोख्त कर रही है, इसलिए यह खुलासा करना पड़ रहा है। पूर्व मंत्री सिंघार ने कहा कि मैं हमेशा सच्चाई के साथ रहता हूं। इस समय जिस प्रकार से चुनाव हो रहे है और भाजपा पर जिस तरह के आरोप लग रहे है, उससे वह प्लान बी पर आ गई है। अरविंद भदौरिया कभी केदार डावर के पास जा रहे है तो कभी लौधी के पास जा रहे है। इन्हें जनता से कोई मतलब नहीं रह गया है। पूर्व मंत्री सिंघार ने कहा कि मुझे सिंधिया ने कहा था कि भाजपा से मेरी बात हो गई है, तुम आ जाओ लेकिन मैंने कहा कि आपके और मेरे रास्ते अलग-अलग है। पूर्व मंत्री ने कहा कि सिंधिया का किला ढहने की कगार पर है।