पैदल ही गांव की गलियों और हाईवे पर घूम रहा ये निर्दलीय प्रत्याशी, इसके एक हाथ में बैट तो दूसरे में है चुनावी पोस्टर

पैदल ही गांव की गलियों और हाईवे पर घूम रहा ये निर्दलीय प्रत्याशी, इसके एक हाथ में बैट तो दूसरे में है चुनावी पोस्टर


खंडवा25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • निर्दलीय प्रत्याशी गजराज सिंह मंडलोई मांधता विधानसभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं

मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए वोटिंग में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में भाजपा-कांग्रेस सहित सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बड़े दलों ने जहां अपने स्टार प्रचारकों को उतार दिया है। वहीं, कई लोग खुद ही अपना प्रचार कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही काम गजराज सिंह मंडलोई का भी है। मंडलोई मांधता विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कोई साथ नहीं होने से वे खुद ही अपना पोस्टर लिए पैदल चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वे गांव की गलियों से लेकर हाईवे तक में खड़े होकर वोट मांग रहे हैं।

मंडलोई का चुनाव चिन्ह बैट्समैन बल्लेबाज है। इसी कारण गजराज अब क्रिकेट बैट लेकर मैदान में कूद पड़े हैं। उनके एक हाथ में बैट तो दूसरे में उनका चुनाव चिन्ह वाला छोटा सा पोस्टर है। मंडलोई का कहना है कि मेरे पास कोई साधन नहीं है, इसलिए पैदल ही क्षेत्र में घूम-घूमकर प्रचार कर रहा हूं। हमारे क्षेत्र में बहुत ज्यादा गंदी राजनीति हो गई है, जो नेता हैं वे कभी भाजपा में चले जाते हैं तो कभी कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं। बेचारी गरीब जनता बीच में पिस जाती है। यहां की जनता से यही निवेदन है कि वे मुझे जिताएं, जिससे मैं अच्छा काम कर सकूं। मांधाता में स्थिति यह है कि यदि किसान खाद लेने जाता है तो दुकानदार उस पर दबाव बनाता है कि यदि यूरिया लेना है तो डीएपी की बोरी भी लेनी पड़ेगी। मैं बड़े नेताओं को क्या टक्कर दूंगा। टक्कर तो जनता को देना है।



Source link