- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Online Learning License Will Be Available At Home In 11 Districts Including Bhopal; There Will Be Online Test From December
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल सहित 11 जिलों में सबसे पहले ऑनलाइन व्यवस्था के तहत घर बैठे लर्निंग लाइसेंस मिलने लगेंगे। दिसंबर से ऑनलाइन टेस्ट देकर आवेदक लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन का कहना है कि केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के पोर्टल सारथी-4 से परिवहन विभाग की वेबसाइट लिंक करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत भोपाल, उज्जैन, जबलपुर सहित 11 जिले पहले चरण में लिंक किए जा रहे हैं।
आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस के अलावा रिनीवल व डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने की सुविधा परिवहन विभाग की वेबसाइट www.mptransport.org पर मिल सकेगी। एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना का कहना है कि परमानेंट लाइसेंस का आवेदन भी इसी व्यवस्था के तहत हो सकेंगे, लेकिन आवेदन को टेस्ट देने आरटीओ जाना होगा।