- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- High Class Waiting Room, Mini Food Plaza And Retiring Room Will Be Available At Bhopal Station
भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 से जुड़ी रहेगी यह नई बिल्डिंग
- डिजाइन और ड्राइंग में बदलाव के चलते तीन साल पिछड़ गया था नई बिल्डिंग का काम
- हबीबगंज स्टेशन के री-डेवलपमेंट से पहले पूरा हो जाएगा काम, मार्च 2022 है डेडलाइन
भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 की ओर बन रही स्टेशन की बिल्डिंग के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। इसमें हाईक्लास वेटिंग रूम, मिनी फूड प्लाजा, रिटायरिंग रूम के अलावा ऑफिसर कंपाउंड भी रहेगा। तीन मंजिला यह बिल्डिंग प्लेटफॉर्म-1 से जुड़ी रहेगी, जिससे आवागमन आसान रहे। साथ ही नए व पुराने एफओबी पर भी बिल्डिंग के दोनों तरफ से आवागमन किया जा सकेगा। डीआरएम उदय बोरवणकर का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण जो काम पेंडिंग रह गए थे, उन्हें रफ्तार से पूरा किया जा रहा है। इस बिल्डिंग का काम 17.50 करोड़ रुपए में पूरा किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने इसके लिए पांच करोड़ रुपए ऑनस्पॉट मंजूर किए थे। डिजाइन और ड्राइंग में परिवर्तन व टेंडर प्रक्रिया की लेटलतीफी के चलते काम तीन साल पिछड़ गया। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि स्टेशन बिल्डिंग का अधिकतर काम हबीबगंज स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम पूरा होने से पहले कर लिया जाए। यानी मार्च तक इस बिल्डिंग का अधिकतम काम पूरा करने की डेडलाइन रखी गई है।
अभी कम पड़ती है जगह
वर्तमान में जो रिटायरिंग रूम्स हैं, वे यात्रियों के लिए कम पड़ने लगे हैं। जैसे-जैसे ट्रेनों की संख्या बढ़ रही है, रिटायरिंग रूम की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए नई बिल्डिंग के ऊपरी माले पर 10 अतिरिक्त रिटायरिंग रूम्स भी बनाए जाएंगे। हालांकि इनका संचालन भी आईआरसीटीसी के माध्यम से करवाया जाएगा।
जल्द तय होंगे स्थान
रेलवे अफसरों के मुताबिक मिनी फूड प्लाजा और रिटायरिंग रूम्स सहित यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए जाने वाले विभिन्न श्रेणी के वेटिंग हॉल के लिए स्थान व मंजिलें जल्द तय कर ली जाएंगी। हालांकि आफिसर्स कंपाउंड को ग्राउंड फ्लोर या पहले माले पर बनाए जाने की संभावना है।