धार3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सामान्यतः और रक्तदान के समय यदि कोरोना एंटीबॉडी की टेस्ट करवाएं तो कई फायदे हाे सकते हैं। इससे लाेग जल्दी कोरोना मुक्त हो सकेंगे। शहर के निजी चिकित्सक डाॅ. दीपक नाहर ने इसे लेकर एक पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय काे प्रेषित किया है। उनका कहना है कि रक्तदान के पहले अब ये भी जरूरी हो गया है कि एड्स, हेपेटाइटिस बी, पीलिया के साथ कोरोना एंटीजन और एंटीबॉडी की भी जांच करें।
रक्तदाता पहले कभी कोरोना मरीज रहा होगा जो राष्ट्रीय आंकड़े में आने से बच गया ताे वह भी सामने आ जाएगा। ऐसे रक्त दाता को अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं हाेगी क्योंकि एंटीबॉडी उसे कोरोना संक्रमण से बचाने का काम करेगी। रक्त पाने वाले को भी एंटीजन के कारण एंटीबॉडी बनाने का मौका मिलेगा, मौजूदा कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए एंटीबॉडी दान में मिल जाएगी।
इस तरह रक्तदाता और रक्त पाने वाले को वैक्सिन की भी जरूरत नहीं होंगी। डाॅक्टर नाहर का कहना है कि यदि कोरोना संक्रमण का सही आंकड़ा चाहिए तो रक्त में कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट करवाए जाने चाहिएं। ताकि ऐसे को वैक्सिन की जरूरत से बाहर किया जा सके सिर्फ जरूरतमंद व्यक्ति को वैक्सिन लगेगी।