रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर आधा घंटे दिया धरना

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर आधा घंटे दिया धरना


सीहोर18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • वार्ड 11 के रहवासियों ने प्रमुख मार्गों पर टांगे बैनर

वार्ड 11 के लोगों ने शुक्रवार को रोड की मांग को लेकर करीब आधा घंटे नारेबाजी की। साथ ही वार्ड में रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर लेकर धरना दिया। इसके बाद वार्ड के ही प्रमुख मार्गों पर रोड नहीं तो वोट नहीं के बैनर टांग दिए। सभी नागरिकों ने शोभाराम के घर से रविदास मंदिर तक की रोड निर्माण के लिए नारेबाजी की। इस दौरान वार्ड पार्षद व नपा परिषद से मांग की है कि इस सड़क को शीघ्र ही बनवाई जाए। यह सड़क वार्ड क्रमांक 11 की प्रमुख सड़क है। वहीं क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर यह रोड नहीं बनती है तो सभी वार्डवासी चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। मांग करने वालों में पार्वती बाई, भगवती बाई, अनीता यादव , गंगाराम , सन्नी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।
नपा में वार्डों को चुका है आरक्षण : नपा मेंं वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 11 के रहवासियों ने वार्ड के विकास कार्यों को लेकर विरोध जताया।



Source link