वैष्णव देवी कटरा के लिए सप्ताह में तीन दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन; इंदौर से शुरू होगी, रिजर्वेशन कन्फर्म होना जरूरी, भोपाल में रहेंगे दो स्टाॅपेज

वैष्णव देवी कटरा के लिए सप्ताह में तीन दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन; इंदौर से शुरू होगी, रिजर्वेशन कन्फर्म होना जरूरी, भोपाल में रहेंगे दो स्टाॅपेज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Breaking Train From Bhopal To Shri Mata Vaishnav Devi Katra Will Be Three Times A Week; Reservation Will Start From Indore, Mandatory To Do Reservation

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर से भोपाल होते हुए श्री माता वैष्णव कटरा तक के लिए स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर से प्रारंभ होगी।

  • यह ट्रेन 9 नवंबर से सप्ताह में 3 दिन चलेगी
  • संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर भी होगा हाल्ट

भोपाल से अब लोग सीधे श्री माता वैष्णव कटरा जा सकेंगे। इसके लिए पश्चिम मध्यम रेलवे द्वारा डॉक्टर अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी दोनों तरफ से सप्ताह में तीन दिन चलेगी। यह पूरी तरह से आरक्षित रहेगी। इसका भोपाल के साथ ही संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा और बीना स्टेशनों पर हाल्ट रहेगा।

1. गाड़ी संख्या: 02919

ट्रेन : डॉक्टर अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णव देवी कटरा सुपरफास्ट

दिन : 9 नवंबर से (सप्ताह में तीन दिन) प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार

प्रारंभिक स्टेशन : डॉक्टर अम्बेडकर नगर स्टेशन से सुबह 11.50 बजे रवाना होगी

भोपाल मंडल में हाल्ट : यह शाम 4.58 बजे संत हिरदाराम नगर, 5.20 बजे भोपाल, शाम 6.08 बजे विदिशा, शाम 6.40 बजे गंजबासौदा और शाम 7.35 बजे बीना पहुंचेगी।

2. गाड़ी संख्या: 02920

ट्रेन : श्री माता वैष्णव देवी-डॉक्टर अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट

दिन : 11 नवंबर से (सप्ताह में तीन दिन), प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार

प्रारंभिक स्टेशन : श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन से सुबह 6.55 बजे

कोच : सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 6, स्लीपर के 8, जनरल के 4, बफेट कार का 1 और एसएलआर 2 समेत कुल 22 डिब्बे रहेंगे।

भोपाल मंडल में हाल्ट : अगले दिन सुबह 5.10 बजे बीना, सुबह 5.49 बजे गंजबासौदा, सुबह 6.16 बजे विदिशा, सुबह 7.20 बजे भोपाल,सुबह 8.03 बजे संत हिरदाराम नगर और दोपहर 1.15 बजे डॉक्टर अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।

दोनों तरफ से इन स्टेशनों पर हाल्ट : इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सिहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, कोसीकलां, पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, सरहिन्द, खन्ना, लुधियाना, जालंधर कैंट, दसुया, मुकरिया, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मूतवी, राम नगर, ऊधमपुर, एवं चक रखवाल स्टेशनों पर रुकेगी।



Source link