शरद पूर्णिमा पर एक्सप्रेस-11 के रूप में इटारसी शहर को मिली नई सौगात

शरद पूर्णिमा पर एक्सप्रेस-11 के रूप में इटारसी शहर को मिली नई सौगात


इटारसी8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदांचल का सर्वसुविधायुक्त एक्सप्रेस-11 का भव्य शुभारंभ मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीतसरन शर्मा एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रवक्ता मानक अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। दीप प्रज्जवलन के अवसर पर अतिथिद्वय के साथ पाण्डे परिवार के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र शास्त्री, शिवभूषण पांडे, आनंद पांडे, गुड्‌डन पांडे, देवेश पांडे, विष्णु डैनी पांडे सहित परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इटारसी नगर को महानगरों जैसी सुविधा प्रदान कर पांडे परिवार द्वारा नगर को नई सौगात दी है। इस अवसर पर विजय दुबे काकूभाई, कैलाश शर्मा, मधु शुक्ला, सुरेश गोयल, प्रमोद बावेजा, चंद्रगोपाल मलैया, रामगोपाल मलैया, संजय गोठी, अरविंद गोयल, ओम सेन, नंदू वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन प्रमोद पगारे ने किया। कार्यक्रम का संचालन भोपाल से आयीं स्वाति जैन ने किया।



Source link