सरपंच व उसके भाई ने युवक के हाथ-पैर बांधकर पीटा व घसीटा

सरपंच व उसके भाई ने युवक के हाथ-पैर बांधकर पीटा व घसीटा


रामपुरकलांएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

रामपुरकलां में दबंग सरपंच ने एक गरीब को बांधकर पीटा व घसीटा।

  • पुुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की

सिंचाई के लिए कच्चा नरुआ खोदने के मुद्दे पर सिमरौदा किरार पंचायत के सरपंच व उसके भाई ने रामअवतार धाकड़ नामक युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे पीटा व घसीटा। बाद में पुलिस बुलाकर युवक को थाने पहुंचा दिया। जान

कारी के मुताबिक, शुक्रवार को सिमरौदा किरार गांव के लोग नरुआ खोदने के लिए हार मेें पहुंचे ताे सरपंच दामोदर धाकड़ के भाई रामनिवास धाकड़ ने कच्चा नरुआ खोदने से मना कर दिया। इस पर पंचों ने कहा कि गुरुवार को तो सरपंच ने यह कहा था कि नरुआ की लंबाई और बढ़ा दी जाएगी जिससे सभी किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। इसके एवज में नरेगा का पैसा सरपंच किसी को नहीं देगा। पंचों ने कहा कि 24 घंटे में ऐसा क्या हुआ जिससे कल का फैसला रद्द किया जा रहा है। पंचों की बात सुनकर सरपंच के भाई रामनिवास ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया।

गाली-गलौंच के दौरान गांव के युवक रामअवतार धाकड़ पुत्र रमेश धाकड़ ने गाली देने से मना किया तो सरपंच व उसके भाई ने रामअवतार के हाथ पैर बांधकर उसकी मारपीट की और उसे जमीन पर घसीटा। बाद में डायल 100 बुलाकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एफआरबी स्टाफ ने रामअवतार के हाथ-पैर खोले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।



Source link