होशंगाबाद14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- बार-बार पाइप लाइन फूटने से सप्लाई हो रही प्रभावित, लोग हो रहे परेशान
अमृत की नर्मदा पेयजल याेजना की मुख्य पाइप लाइन गुरुवार शाम पांच बजे सर्किट हाउस चाैराहे पर एक बार फिर से फूट गई है। पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। अब से ठीक चार दिन पहले राॅ-वाटर पाइप लाइन फूटने के कारण शहर के बड़े हिस्से में अमृत के नर्मदा पेयजल की सप्लाई दाे दिनाें तक प्रभावित रही थी।
सर्किट हाउस चाैराहे पर पाइप लाइन फूटने के कारण शहर में कुछ हिस्साें में सुबह की सप्लाई के दाैरान प्रेशर कम रहा है। हालांकि निर्माण कंपनी ने पाइप लाइन की शुक्रवार काे मरम्मत करा दी है। जिसके बाद शुक्रवार शाम काे नियमित सप्लाई शुुुरू करा दी गई है। निर्माण कंपनी ह्यूम पाइप के प्रभारी इंजीनियर भूपेश ढाेडके ने बताया पाइप लाइन में ज्वाॅइंट के लीकेज निकला है। मुख्य लाइन हाेने के कारण प्रेशर की वजह से कई बार ज्वाइंट खुल जाते हैं। पाइप लाइन फूटने से शहर में पेयजल की सप्लाई प्रभावित नहीं हुई है। शुक्रवार काे इसकी मरम्मत करा दी गई है।