सुबह लड़ाई के बाद समझौते के लिए बुलाया, युवक के आते ही चाकू और टूटा कांच घोंपा, चाकूबाजी के तीसरे दिन मौत

सुबह लड़ाई के बाद समझौते के लिए बुलाया, युवक के आते ही चाकू और टूटा कांच घोंपा, चाकूबाजी के तीसरे दिन मौत


इंदौर41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मृतक इकराम।

  • परिजन बोले डॉक्टरों ने नॉर्मल बताकर घऱ भेज दिया, दूसरे दिन तड़पने लगा था युवक
  • मौत के बाद टीआई को कई फोन लागए, 3 बजे भेजा इंस्पेक्टर को पीएम के लिए

पालदा की बदमाश गैंग लगातार आतंक मचा रही है। तीन पहले एक युवक से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हुआ था। शाम को उसे समझौते के लिए बुलाया। जब वह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ समझौते के लिए गया तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। एख युवक को पीछे चाकू घोंपे और भाग गए। युवक को जख्मी हालत में दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे सामान्य बताकर छुट्टी कर दी। अगले दिन तबीयत बिगडऩे पर उसे फिर अस्पताल में भर्ती किया। आखिर उसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि टीआई भी लापरवाह हैं। उन्हें 12 बजे से फोन लगा रहे थे, लेकिन पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए 3 बजे इंस्पेक्टर को भेजा।

आजाद नगर पुलिस के अनुसार 28 अक्टूबर को तीन इमली चौराहा कलाली के सामने शाम को हुए हमले में जख्मी पवनपुरी कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय इकराम पिता रशीद खान की शनिवार को मौत हो गई। अब पुलिस इसमें हत्या का केस दर्ज करेगी। घटना वाले दिन पुलिस ने इकराम के साथी सलमान की शिकायत पर आरोपी अजय, दीपक उर्फ ढीला और समीर के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था।

सलमान ने बताया कि घटन वाली सुबह इकराम के मोहल्ले में बाइक निकालने की बात पर आऱोपियों का झगड़ा हो गया था। तब आरोपियों ने इकराम को चांटे मारे थे। फिर शाम को समीर ने इकराम को फोन लगाकर बुलाया। कहा कि वह इनका समझौता करवा देगा। इस पर इकराम अपने साथ ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले सलमान, आवेश औऱ वसीम को लेकर तौल कांटे के पास पहुंचा। वहां तीनों आऱोपी भी आ गए।

थोड़ी देर में बातचीत करते हुए उन्होंने फोन लगाया औऱ उनके 7-8 साथी आ गए। उन्होंने चाकू खोला और बोतल तोड़कर अचानक हमला कर दिया। सभी भागे। तभी बदमाशों ने इकराम पर हमला करते हुए पीछे कूल्हे पर चाकू घोंप दिए। दूसरा वार सलमान पर भी किया। सलमान के हाथ में चाकू लगा। उसे सिर में बल्ली भी मारी। इसके बाद बदमाश भाग गए। फिर दोस्त इकराम को लेकर एमवायएच पहुंचे।

परिवार का आरोप है कि वहां डॉक्टर ने चेकअप कर ड्रेसिंग की और बोला कि सब नाॅर्मल है। इसे घर ले जाओ। फिर हम थाने पहुंच गए। अगली रात को इकराम की तबीयत बिगड़ी। उसे फिर एमवायएच लाए। यहां कई जांच करवाई। फिर भी किसी डॉक्टर ने ठीक से इलाज नहीं किया। आखिर शनिवार को उसकी मौत हो गई।

बैटरी चोरी और पैसे लूटते हैं बदमाश

प​​​​​​वनपुरी के युवकों ने बताया कि ये बदमाशों की बड़ी टोली है। मील में जाकर नाइट्रावेट औऱ ब्राउन शुगर का नशा करते हैं। राह चलते लोगों को लूट लेते हैं। कई बार मोबाइल छीन चुके हैं। पैसे छीनते हैं। चाकू अड़ा देते हैं। कई लोगों ने शिकायत की, लेकिन पुलिस कभी सुनती ही नहीं है। बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट में स्टेटस पर मुंह में ब्लेड व हाथ में चाकू वाले भी फोटो हैं।



Source link