सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी ने 3 अप्रैल 2015 को शादी की थी. (फोटो साभार sureshraina3 Instagram )
आखिर शादी कैसे हुई और इसके लिए किसने पेशकश की? इस सवाल के जवाब में सुरेश रैना ने बताया कि उन्होंने इसकी पेशकश की थी. शादी के प्रस्ताव पर प्रियंका के पिता आसानी से मान गए थे. लेकिन प्रियंका ने साफ कर दिया कि वे बिना मिले इतना बड़ा फैसला नहीं ले सकतीं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 31, 2020, 10:37 PM IST
सुरेश रैना, पत्नी प्रियंका के साथ कपिल शर्मा के टीवी शो में आए. रैना ने इस दौरान बताया कि प्रियंका उनके कोच की बेटी हैं और वे बचपन से एकदूसरे को जानते थे. हालांकि, एक ऐसा वक्त आया, जब वे आठ साल तक एकदूसरे से नहीं मिले. सुरेश रैना उन दिनों भारतीय टीम के लिए खेल रहे थे और प्रियंका विदेश में थीं.
आखिर शादी कैसे हुई और इसके लिए किसने पेशकश की? इस सवाल के जवाब में सुरेश रैना ने बताया कि उन्होंने इसकी पेशकश की थी. शादी के प्रस्ताव पर प्रियंका के पिता आसानी से मान गए थे. लेकिन प्रियंका ने साफ कर दिया कि वे बिना मिले इतना बड़ा फैसला नहीं ले सकतीं. रैना के मुताबिक जब प्रियंका ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया तब वे ऑस्ट्रेलिया में थे. प्रियंका ब्रिटेन में थी.
सुरेश रैना ने बताया कि उन्होंने प्रियंका से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया से दुबई होते हुए ब्रिटेन तक का सफर किया. यह करीब 45 घंटे का सफर था. रैना ने यह भी कहा कि वो जिंदगी की सबसे खूबसूरत फ्लाइट थी. जाते हुए भी दिल में मोहब्बत थी और लौटते हुए मोहब्बत मिलने की खुशी थी. सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी ने 3 अप्रैल 2015 को शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं.