- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 3 Thousand 925 Rupees Cut Due To Electricity Connection, Mother son Pelted Stones At Team, Case
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
टीम ने कर्मचारियों पर हमले का वीडियो भी बनाया।
- जान बचाकर भागे चारों कर्मचारी, गुरु शंकर नगर का है मामला
गुरुशंकर नगर में एक महिला और उसके बेटे ने बिजली कंपनी के चार कर्मचारियों पर हमला कर दिया। कर्मचारियों को जान बचाकर भागना पड़ा। उन्होंने द्वारकापुरी थाने में दोनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज कराया है।
द्वारकापुरी टीआई डीवीएस नागर ने बताया कि हवा बंगला जोन के सहायक लाइन मैन प्रकाश यादव ने शिकायत की है कि शुक्रवार को वे बकाया बिल वसूली के लिए राजा बाई राजोरकर के घर पहुंचे। उन्हें बिल भरने के लिए कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुई तो लाइनमैन से बिजली कनेक्शन कटवा दिया। इससे राजा बाई का बेटा विक्की गाली गलौज करने लगा। उसे मना किया गया तो उसने पथराव कर दिया। टीम ने घटना का वीडियो भी बनाया।