- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Compensation Of 9 Crores Distributed To 92 Affected, Will Have To Leave Possession After Diwali
रतलाम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- कॉमर्स कॉलेज की तरफ से बनने लगी ब्रिज की रिटर्निंग वाॅल
सुभाष नगर रेलवे फाटक पर बनने वाले फ्लाईओवर के दायरे में आ रहे प्रभावित को मुआवजा बंटना शुरू हो गया है। 108 मकान और दुकान प्रभावितों में से 92 को 9.15 करोड़ का मुआवजा बंट चुका है। कुल 12.47 करोड़ का मुआवजा बंटना है। बाकी 16 प्रभावितों को 8 से 10 दिन में मुआवजा बंट जाएगा। इस तरह नौ माह की खींचतान के बाद हाट की चौकी से कॉमर्स कॉलेज तक बनने वाले सुभाष नगर फ्लाई ओवर के आड़े आ रही अड़चनें खत्म हो गई हैं। दीपावली बाद प्रभावित परिवार मकान, दुकान खाली करना शुरू कर देंगे। इसके बाद दिसंबर में हाट की चौकी तरफ से ब्रिज बनने का काम शुरू हो जाएगा। कॉमर्स कॉलेज की तरफ से ब्रिज की दोनों तरफ की रिटर्निंग वाल बनने लगी है। दिसंबर में निर्माण हटने के बाद हाट रोड तरफ की रिटर्निंग वाॅल बनने लगेंगी। 2022 जुलाई-अगस्त तक फ्लाई ओवर बनकर तैयार हो जाएगा।
15 दिन का नोटिस जारी करेगा सेतु विकास निगम- मुआवजा बंटते ही दीपावली बाद सेतु विकास निगम प्रभावित परिवारों को नोटिस जारी करेगा। इसमें सामान और निर्माण हटाने के लिए 15 दिन की मोहलत दी जाएगी। इसके बाद निगम अपने संसाधनों से निर्माण हटाएगा।
अटके पांच मामले- प्रभावित पांच परिवारों का मुआवजा कुछ दिनों के लिए अटक गया है, क्योंकि दस्तावेजी खानापूर्ति में कमी थी। इन्हें पूरी करवाने के लिए राजस्व विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। 11 अन्य प्रभावितों की कार्रवाई लगभग हो गई है। अगले सप्ताह मुआवजा राशि ऑनलाइन ट्रांसफर हो जाएगी। 108 प्रभावितों में से 9 परिवारों के पूरे मकान टूटेंगे, जबकि 99 के मकान व दुकान 8 से 24 फीट तक टूटेगी।
ऐसे बनेगा सुभाष नगर फ्लाईओवर
लंबाई – लगभग 744 मीटर की होगी, फ्लाई ओवर हाट की चौकी के पास से शुरू होकर कॉमर्स कॉलेज के सामने वाले पेट्रोल पंप तक जाएगी।
फाटक का उपरी हिस्सा – यह 72 मीटर का बनेगा। रेलवे के ठेकेदार ने जुलाई से दोनों तरफ के पिलर बनाना शुरू कर दिए हैं। ऊपर आरसीसी की स्लैब डालकर मुख्य हिस्सा बनाया जाएगा।
एप्रोच रोड – 672 मीटर की एप्रोच रोड रेल लाइन के मुख्य हिस्से के दोनों तरफ बनेगी। दोनों तरफ 13 पिलर बनेंगे। इसमें हाट की चौकी की तरफ 8 और कॉमर्स कॉलेज की तरफ 5 पिलर बनेंगे। इससे आगे दोनों तरफ रिटर्निंग वॉल बनाकर, उसमें भराव करके सड़क बनाएंगे।
कुछ का मुआवजा बाकी
^प्रभावित परिवारों को मुआवजा बंटना शुरू हो गया है। कुछ बाकी है, उनको भी बंटते ही निर्माण हटाने के लिए प्रभावित परिवारों को नोटिस जारी कर 15 दिन का समय देंगे। कॉमर्स कॉलेज तरफ से रिटर्निंग वाॅल बनने लगी हैं।
आरके गुप्ता, एसडीओ-सेतु विकास निगम
दिवाली बाद खाली करेंगे
^मुआवजा भले मिल गया हो। मकान व दुकानें दीपावली बाद ही खाली करेंगे। एन त्याेहार के वक्त प्रभावित परिवार कहां जाएंगे, कैसे इंतजाम करेंगे। त्याेहार निपटते ही वे अपना इंतजाम कर लेंगे। इसके लिए अधिकारियों से बात हो गई है।
रवि वर्मा, प्रभावित-हाट की चौकी