IPL 2020: कीरोन पोलार्ड ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

IPL 2020: कीरोन पोलार्ड ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


दुबई: मुंबई इंडियंस (MI) के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा कि टीम के नियमित कप्तान राहित शर्मा (Rohit Sharma) बायें पैर की मांसपेशियों के खिंचाव (हैमस्ट्रिंग की चोट) से उबर रहे हैं और वह जल्द ही टीम में वापस आएंगे.

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ आईपीएल (IPL 2020) मुकाबले में रोहित के बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था जिसके बाद राष्ट्रीय टीम की चयन समिति ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में जगह नहीं दी है.

पोलार्ड (Kieron Pollard) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ टीम की नौ विकेट की शानदार जीत के बाद कहा, ‘रोहित बेहतर हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द वापसी करेंगे’.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मैच के लिए तीन नवंबर को रोहित के मैदान में उतरने की संभावना थी, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद टीम ने लीग तालिका में शीर्ष दो में स्थान पक्का कर लिया. ऐसे में टीम के लिए उस मैच का ज्यादा महत्व नहीं होगा.

रोहित (Rohit Sharma) की चोट की निगरानी कर रहे एक सूत्र ने कहा, ‘इस बात की काफी संभावना है कि रोहित प्ले-ऑफ में खेलेंगे. टीम का शीर्ष दो में स्थान पक्का होने के बाद उनके पास फिट होने के लिए अतिरिक्त समय होगा’.

कार्यवाहक कप्तान के तौर पर 17 मैचों (विभिन्न सत्रों में) में मुंबई को 16 जीत दिलवाने वाले पोलार्ड टीम के मौजूदा प्रदर्शन से काफी संतुष्ट हैं.

दिल्ली को हराने के बाद उन्होंने कहा, ‘हमें दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में जगह पक्की करनी है. ऐसा लग रहा है कि यह साल हमारा है (मुंबई की टीम ने विषम वर्षों में खिताब जीता है), इस साल हमारे लिए अच्छा हो रहा है’.

पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 47 गेंद में नाबाद 72 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ईशान किशन की तारीफ की.

उन्होंने कहा, ‘ईशान हर मैच के साथ बहतर हो रहा है और जब वह लय में होते हैं तो उन्हें रोकना आसान नहीं होता है. उसने टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना शुरू किया था लेकिन अब पारी की शुरूआत कर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं’.

(इनपुट-भाषा)





Source link