अबु धाबी: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में 99 रन पर आउट होने के बाद गुस्से में अपना बल्ला फेंकने वाले विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: क्रिस गेल को 99 पर आउट करते ही जोफ्रा आर्चर का 7 साल पुराना ट्वीट वायरल
हालांकि आईपीएल मैनेजमेंट ने उस घटना के बारे में नहीं बताया जिसके लिए उन पर जुर्माना लगाया गया है लेकिन समझा जाता है कि 99 रन पर आउट होने के बाद बल्ला फेंकने की वजह से ही उन्हें ये सजा दी गई है. उसने अपराध स्वीकार करके सजा भी कबूल कर ली है. गेल को जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने 20वें ओवर में 99 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया था.
#IPL2020 #KXIPvRR #RRvsKXIP : Chris Gayle Wicket pic.twitter.com/G1OxALwaEX
— IPL 2020 HIGHLIGHT (@ipl2020highlite) October 30, 2020
आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर लिया है. इस तरह के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.’
(इनपुट-भाषा)