IPL 2020: पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ट्रेंट बोल्ट

IPL 2020: पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ट्रेंट बोल्ट


नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के विकेट पावरप्ले में ही ले लिए थे और इसी के साथ बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. बोल्ट ने आईपीएल-13 (IPL 2020) में पावरप्ले में अब तक 12 विकेट चटकाए हैं.

न्यूजीलैंड के बोल्ट (Trent Boult) ने इस सीजन पांच बार पहले ही ओवर में विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

बोल्ट के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोफ्रा आर्चर हैं जिनके नाम पावरप्ले में नौ विकेट हैं.

दिल्ली के साथ हुए मुकाबले में बोल्ट ने धवन को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया. मुंबई और दिल्ली के बीच 11 अक्टूबर को हुए पिछले मैच में बोल्ट ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शॉ को आउट किया था.

वहीं दिल्ली के साथ हुए दूसरे मुकाबले में मुंबई के बोल्ट (Trent Boult) ने तीन विकेट हासिल किए.

बता दें कि आईपीएल (IPL 2020) के 51वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 110 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने 14.2 ओवर में 1 विकेट खोकर के लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से दर्ज की जीत.

(इनपुट-आईएएनएस)





Source link