IPL 2020: राजस्थान की जीत ने दिलचस्प बना दी है प्लेऑफ की लड़ाई, अब क्या होगा पंजाब का?

IPL 2020: राजस्थान की जीत ने दिलचस्प बना दी है प्लेऑफ की लड़ाई, अब क्या होगा पंजाब का?


नई दिल्ली. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की जीत ने प्लेऑफ (Playoff) की लड़ाई को बेहद दिलचस्प बना दिया है. पंजाब के लिए लगातार पांच मैचों में जीत का सिलसिला थम गया है. ऐसे में अब उनके लिए आखिरी चार में पहुंचना आसान नहीं होगा. उधर राजस्थान की जीत से सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी उम्मीदें जग गई है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. ऐसे में अब 3 जगहों के लिए 6 टीमों के बीच घमासान जारी है. आईए समझने की कोशिश करते है कि प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें किस टीम के लिए ज्यादा और किसके लिए कम…

राजस्थान रॉयल्स: मैच 13, अंक 12, NRR -0.377
बाक़ी बचे मैच: vs KKR
पंजाब के खिलाफ जीत से राजस्थान की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है. राजस्थान के लिए आखिरी मैच जीत कर भी प्लेऑफ में पहुंचना तय नहीं है. उन्हें दूसरी टीमों के नतीज़ों पर निर्भर रहना होगा.>>राजस्थान के लिए सबसे बेहतर समीकरण अब ये है कि पंजाब अपना आखिरी मैच हार जाए और सनराइजर्स को एक से ज्यादा मैचों में जीत न मिले
>> ऐसे में बिना नेट रनरेट के भी 14 अंकों के साथ राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

किंग्स इलेवन पंजाब: मैच 13, अंक 12, NRR -0.133
बाक़ी बचे मैच: vs CSK
राजस्थान के खिलाफ हार का मतलब है कि अब पंजाब को दूसरे नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
>> चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच में जीतने के बाद भी पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं है .अगर सनराइजर्स अपना दोनों मैच जीत ले तो पंजाब की टीम बाहर हो जाएगी.
>>अगर सनराइजर्स की टीम एक मैच हार जाए तो फिर पंजाब के लिए उम्मीदें बन सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: मैच 12, अंक 14, NRR 0.048
बाक़ी बचे मैच: vs SRH, DC
>>प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RCB को 2 में से सिर्फ 1 मैच में जीत की जरूरत है.
>>बाक़ी बचे दोनों मैच में भी हार के बावजूद विराट की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है. लेकिन शर्त ये है कि नेट रनरेट से फैसला न हो.

सनराइजर्स हैदराबाद: मैच 12, अंक 10, NRR 0.396
बाक़ी बचे मैच: vs RCB, MI
>> सनराइजर्स की टीम दो मैच जीत कर सीधे प्लेऑफ में पहुंच सकती है. उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर नहीं रहना होगा.
>>एक मैच हारने पर भी सनराइजर्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

दिल्ली कैपिटल्स: मैच 12, अंक 14, NRR 0.030
बाक़ी बचे मैच: vs मुंबई इंडियंस, आरसीबी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद दिल्ली की टीम फंस गई है. उन्हें आखिरी दो मैच अब दो टॉप टीमों से खेलने हैं. दिल्ली को दोनों मैच जीतने होंगे. 14 अंकों के साथ भी दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है. लेकिन उन्हें ऐसे हालात में बाकी बचे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स: मैच 13, अंक 12, NRR -0.467
बाक़ी बचे मैच: vs राजस्थान रॉयल्स
केकेआर को आखिरी चार में पहुंचने के लिए बाक़ी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. केकेआर की टीम नेट रनरेट के चक्कर में फंस गई है. 5 टीमें जिनके 16 अंक हो सकते हैं उनमें केकेआर का नेट रनरेट सबसे खराब है. ऐसे में उन्हें बाक़ी बचे दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. कोलकाता की टीम सिर्फ एक मैच जीतकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. लेकिन उन्हें ऐसे में दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.





Source link